न्यूयॉर्क, 23 जून (वीएनआई)| सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों और यूरो में उछाल के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। डॉलर सूचकांक 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 94.508 रहा।
न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को बीते सत्र में यूरो 1.1622 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1662 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3253 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3261 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबारी सत्र में 0.7389 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7440 डॉलर रहा।
No comments found. Be a first comment here!