लंदन, 20 मार्च, (वीएनआई) भारत से पंजाब नैशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है।
नीरव मोदी को आज लंदन के वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत अर्जी खारिज हो गई। कोर्ट ने नीरव को 29 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया। इसके साथ ही मामले की सुनवाई भी स्थगित हो गई और अब चीफ मैजिस्ट्रेट के सामने 29 मार्च को अगली सुनवाई होगी। वहीं नीरव की कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने कहा कि इस बात का पर्याप्त आधार है कि यदि आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया तो वह बाद में आत्मसमर्पण के लिए पेश नहीं होगा। गौरतलब है कि अदालत भारत में उसके प्रत्यर्पण को लेकर मामले की सुनवाई करेगी।
No comments found. Be a first comment here!