श्रीनगर, 25 जुलाई, (वीएनआई) इंडिगो की चंडीगढ़ से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में एक यात्री को प्लेन हाईजैक की गलत अफवाह के कारण हिरासत में लिया गया है। पंजाब के रहने वाले इस यात्री को पुलिस ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया। पुलिस उसके खिलाफ जांच कर रही है।
गौरतलब है इंडिगो एयरलाइंस की चंडीगढ़ से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में उस वक्त खलबली मच गई जब एक यात्री खड़ा होकर चिल्लाने लगा कि प्लेन हाईजैक कर लिया गया है। बताया जा रहा है पंजाब का रहने वाला एक यात्री अचानक से फ्लाइट में खड़ा हो गया और चिल्लाने लगा कि सभी यात्री अपनी सीट बेल्ट न खोलें क्योंकि फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट स्टाफ ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। श्रीनगर में फ्लाइट लैंड करने के बाद स्टाफ ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
No comments found. Be a first comment here!