ग्वालियर, 04 सितम्बर, (वीएनआई) सवर्ण संगठनों द्वारा मध्यप्रदेश में एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद से पहले सतना, भिंड, शिवपुरी, ग्वालियर और अन्य जिलों में धारा 144 लगा दी गई है।
गौरतलब है लगभग 35 संगठनों ने 6 सितंबर को बंद का आह्वान किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में 6 सितंबर को सवर्ण समाज के संभावित बन्द को देखते हुए लिया यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने ग्वालियर जिले में हथियारों के लाइसेंस 11 सितंबर के लिए निलंबित कर दिए हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति हथियार प्रदर्शन नहीं कर सकता। प्रशासन ने इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशसान ने इस दौरान लोगों का एक जगह इकट्ठा होना, जुलूस निकालना और भीड़ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
गौरतलब है केंद्र सरकार ने हाल ही में संशोधित अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) एक्ट लागू किया है। लेकिन सरकार के इस संशोधित एससी/एसटी एक्ट का विरोध हो रहा है। जगह-जगह सवर्णों से जुड़े संगठन विरोध कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!