नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देश में कई महीनों तक लगे लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी ने आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी ने अपने व्यक्तिगत जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। हमारे सामाजिक जीवन में भी, गांव में, शहर में, अलग-अलग तरह की कठिनाइयां आती ही रहती हैं। इसकी एक दवाई हमें पता है। ये दवाई है दो गज की दूरी। ये दवाई है- मुंह ढकना, फेसकवर या गमछे का इस्तेमाल करना। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, हम इसी दवा से इसे रोक पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि योगी जी के नेतृत्व में, जिस तरह आपदा को अवसर में बदला गया है, जिस तरह वो जी-जान से जुटे हैं, देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, वो भी इससे प्रेरणा पाएंगे। गौरतलब है लाखों प्रवासी मजदूर जो दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे थे, उन्हें लॉकडाउन से मजबूर होकर वापस अपने घर लौटना पड़ा, जिसकी वजह से उनसे उनका रोजगार छिन गया। बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर भी वापस अपने घर लौटे हैं।
No comments found. Be a first comment here!