नई दिल्ली 31 जुलाई,(सुनील कुमार/वीएनआई), हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री मुमताज़ का जन्म 31 जुलाई 1947 को हुआ था। उनकी माँ एक जूनियर आर्टिस्ट थीं, मुमताज़ ने महज़ 12 साल की उम्र में फिल्मों में प्रवेश किया, शुरुआत की, छोटे मोटे रोल निभाकर । बाद में उन्होंने कम बजट की फिल्मों में नायिका के रूप में काम किया ।
एक जमाने में उन्हें दारा सिंह की फिल्मों की नायिका के रूप में प्रसिद्धि मिली । लेकिन इसके बाद जब वो मुख्य धारा की फिल्मों में नायिका बन कर आईं तो उनके बिंदास चुलबुले अभिनय ने दर्शकों को प्रभावित किया। उन दिनों शर्मिला ,वहीदा, आशा पारिख जैसी अभिनेत्रिओं का बोलबाला था । फिल्मों के जानकार कहते हैं मुमताज़ ने हीरोइन के स्टीरियो टाइप इमेज को तोडा और हीरोइन को एक नई पहचान दी । उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में हरे राम हरे कृष्णा ,आप की कसम ,खिलोना रहीं । विवाह के बाद वो विदेश में बस गयीं और फिल्मों को अलविदा कह दिया ।
No comments found. Be a first comment here!