नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर बीते रविवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए तीन छात्रों की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा।
दिल्ली हाईकोर्ट में इन छात्रों ने अपनी रिहाई के लिए एक याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट गुरुवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। एक जानकारी के अनुसार कोर्ट न्यायमूर्ति विभु बारूख की अध्यक्षता में लंच के बाद छात्रों की याचिका पर फैसला दे सकती है। याचिका में हाईकोर्ट से अपील की गई है कि घायल छात्रों को उचित इलाज और मुआवजा दिए जाने की बात भी कही गई है।
गौरतलब है अधिकारियों के अनुसार नागिरकता कानून के विरोध ने दिल्ली के न्यू फ्रेड्स कॉलोनी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे तीन डीटीसी बसों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। वहीं हिंसा के बाद छात्र संघ ने दावा किया कि इस प्रदर्शन में तोड़फोड़ और आगजनी से छात्रों का कोई लेनादेना नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!