काराकस 12 दिसंबर (वीएनआई) दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला मे भी अब हुई भी नोटबंदी हो गये है, वेनेजुएला की सरकार ने 72 घंटों के भीतर देश के सबसे ऊंचे मूल्य के बैंक नोट को सिक्कों से बदलने की घोषणा की है. दुनिया में सबसे अधिक महंगाई दर वाले देश वेनेजुएला की मुद्रा बोलिवर है, सरकार को इस फैसले से लंबे समय से चली आ रही खाद्य और दूसरी बुनियादी चीजों की कमी और तस्करी की समस्या से निपटने में मदद मिलने की उम्मीद है.राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि नोटबंदी से सरहदी इलाकों में तस्कर गिरोहों को पैसा ठिकाने लगाने की मोहलत नहीं मिलेगी.
भारत से करीब 14 हजार किलोमीटर दूर, करीब तीन करोड़ की आबादी वाले वेनेजुएलादूर वेनेजुएला में 100 बोलिवर के बैंक नोट के मूल्य में पिछले कुछ सालों में बड़ी गिरावट देखी गई है और अब इसकी कीमत दो अमरीकी सेंट के बराबर रह गई है. बता दे कि वर्ष 2014 मे जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में दो-तिहाई तक की गिरावट आ गई थी. इससे वेनेजुएला की आय पर काफी बुरा असर पड़ा. दुनिया में तेल के सबसे बड़े भंडार यहां पर हैं लेकिन, उस तेल की पूछ अब पहले जैसी नहीं रही. ्समाचारों के अनुसार बीते दो साल के दौरान तेल की बिक्री से होने वाली वेनेजुएला की आमदनी करीब 40 ्प्रतिशत घट गई है. इसका असर उसकी मुद्रा बॉलिवर पर पड़ा है जिसकी कीमत लगातार गिरती जा रही है. एक नवंबर, 2016 को एक डॉलर 1567 बॉलिवर का मिल रहा था. 28 नवंबर तक यह आंकड़ा करीब 3500 बॉलिवर तक पहुंच गया.
गौरतलब है कि भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया था.