नई दिल्ली, 17 अप्रैल (वीएनआई)| वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नकदी की कमी और खाली एटीएम की खबरों के बीच लोगों की आशंकाओं को दूर करते हुए आज कहा कि प्रचलन में जरूरत से ज्यादा नोट हैं।
इसके साथ ही सरकार ने कुछ क्षेत्रों में नकदी की इस कमी के लिए 'असामान्य मांग' पैदा करने का लोगों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नकदी की 'असामान्य' मांग को देखते हुए सरकार ने 500 रुपये के नोट की छपाई पांच गुना अधिक करने का फैसला किया है। इस स्थिति पर भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि आरबीआई के वॉल्ट्स और करेंसी चेस्ट्स में पर्याप्त नकदी हैं और देश के चारों नोट छापने वाले प्रिटिंग प्रेस में छपाई बढ़ा दी गई है।
वित्तमंत्री जेटली ने ट्वीट किया, "देश में प्रचलन में जरूरत से ज्यादा नकदी है और बैंकों के पास भी पर्याप्त नकदी है। कुछ क्षेत्र में नकदी की कमी अचानक असामान्य मांग बढ़ने से हुई है और स्थिति से निपटा जा रहा है।"
वहीं, जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में आर्थिक मामलों के सचिव एस. सी. गर्ग ने कहा, "देश में नकदी की कमी नहीं है। अभी 18 लाख करोड़ रुपये की नकदी प्रचलन में है। इतनी ही नकदी नोटबंदी से पहले प्रचलन में थी। हम मांग बढ़ने पर आपूर्ति के लिए 2.5-3 लाख करोड़ नकदी अतिरिक्त रखते हैं।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से नकदी की मांग अचानक बढ़ी है।
No comments found. Be a first comment here!