नई दिल्ली, 08 जून, (वीएनआई) हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट स्कूल में लगी आग की चपेट में आकर तीन की मौत हो गई। मरने वाले एक की परिवार के हैं, मृतकों में दो बच्चे हैं।
फरीदाबाद में दबुआ कॉलोनी के निजी स्कूल में आज सुबह आग लगी। गर्मी की छुट्टी होने के चलते स्कूल बंद था। स्कूल में एक टीचर का परिवार रह रहा था। टीचर और उनके दो बच्चे आग की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। जिसके बाद दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को निकाला गया जो उस वक्त बेहोश थे। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गयाा। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों की उम्र पांच और सात साल थी।
No comments found. Be a first comment here!