नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई) यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के के खिलाफ आज एक दिन के हड़ताल का आह्वान किया है। जिस कारण दिल्ली-एनसीआर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में कई गुना तक बढ़े जुर्माने, बीमा की राशि और आरएफआइडी टैग की अनिवार्यता सहित अन्य मसले को लेकर ट्रक, टेंपो, बस, ऑटो, टैक्सी और कैब सर्विस ने हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल में सार्वजनिक वाहनों के साथ-साथ स्कूल बस और कैब भी शामिल हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है। हालांकि, हड़ताल की स्थिति में दिल्ली-एनसीआर के लोग मेट्रो की सवारी कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!