कोलंबो, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने आज श्रीलंका प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के समक्ष शपथ ली। उन्होंने रनिल विक्रमसिंघे की जगह ली है।
एक रिपोर्ट के अनुसार यह अप्रत्याशित घोषणा गठबंधन की सरकार में शामिल यूनाईटेड पीपुल्स फ्रीडम एलाइंस के समर्थन वापस लेने के कुछ देर बाद सामने आई है। यूपीएफए के महासचिव महिंदा अमरवीरा ने कहा कि संसद के सभापति को लिखित में निर्णय के बारे में अधिसूचित किया गया है। गौरतलब है यूपीएफए की मुख्य घटक दल श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के अध्यक्ष मैत्रीपाला सिरीसेना और पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाईटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने आम चुनाव के बाद अगस्त 2015 में गठबंधन की सरकार बनाई थी।
No comments found. Be a first comment here!