नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच जारी विवाद के बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौर पर लद्दाख पहुंचे हैं।
रक्षा मंत्री ने खुद ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि मैं दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर लेह के लिए रवाना हो चुका हूं, मैं सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करने और क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ बातचीत करने के लिए आगे के क्षेत्रों का दौरा करूंगा।
गौरतलब है रक्षा मंत्री इस दौरान एलएसी और एलओसी भी जांएगे भी जांएगे और वहां के हालत का जायजा लेंगे, इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ थलसेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे भी मौजूद रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!