नई दिल्ली, 01 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण का असर महाराष्ट्र में ज्यादा दिखा है, वहीं अब मुंबई में तीन नर्स कोरोना पॉजिटिव आई हैं। जिसम दो नर्स एक ही अस्पताल की हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इन तीनों नर्सो का इलाज चल रहा है और उनकी हालत में सुधार है। वॉकहार्ट अस्पताल की जिन दो नर्सों को संक्रमण हुआ है उनमें एक पुरुष और एक महिला है। वहीं यह दोनों 70 साल के मरीज के संपर्क में आई थीं, जिसकी एंजियोप्लास्टी हो रही थी। जबकि जसलोक अस्पताल की जिस नर्स को कोरोना पॉजिटिव आया है। ये नर्स जिस मरीज का इलाज कर रही थी, उसकी न तो कोई विदेश सफर की हिस्ट्री थी, न ही उस वक्त उसके अंदर कोरोना के कोई लक्षण दिख रहे थे।
गौरतलब है महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा सरकारी रेकॉर्ड के अनुसार, 302 पहुंच गया है। इस जानलेवा वायरस से राज्य में 9 लोगों की मौत हुई है जबकि 39 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!