इंदौर, 21 जुलाई, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रहे जी-20 समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत में यह क्षमता है कि वह दुनिया को सबसे अधिक स्किल्ड वर्कफोर्स मुहैया करा सकता है। वहीं इस समिट में 70 से अधिक देशों ने अपनी जानकारी को साझा किया है।
जी-20 के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने लेबर एंड एम्प्लॉयेंट ग्रुप विषय पर समिट को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 12.5 मिलियन से अधिक युवाओं को अभी तक प्रशिक्षित किया जा चुका है। भारत में यह क्षमता है कि वह दुनिया को सबसे अधिक स्किल्ड वर्कफोर्स मुहैया करा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को अपने वर्कफोर्स को और उन्नत और प्रौद्योगिकी के लिहाज से बेहतर करने कोशिश करनी चाहिए, यह भविष्य की आश्यकता है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत में फ्रंटलाइ स्वास्थ्य और अन्य कार्यकर्ताओं ने अद्भुत काम किया, इस दौरान उनका समर्पण और कौशल देखने को मिला। यह हमारी संस्कृति को भी दिखाता है कि हमारे भीतर सेवा को लेकर क्या भाव है। भारत दुनियाभर में सर्वाधिक प्रतादाता मुहैया कराने वाला देश बनने की क्षमता रखता है।
No comments found. Be a first comment here!