पटना, 04 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में जेडीयू और भाजपा के बीच जारी अंदरूनी कलह के बाद आरजेडी ने नीतीश कुमार के प्रति अपने रवैये में अब नरमी दिखाई है।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार फिर से ग्रैंड अलायंस में शामिल होते हैं तो इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है। गौरतलब है केंद्र की मोदी सरकार के कैबिनेट में मंत्री पद नहीं दिए जाने को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच तकरार जारी है।
गौरतलब है कि जुलाई 2017 में जनता दल यूनाइटेड के महागठबंधन से बाहर निकलने के बाद बिहार की राजनीति में बहुत कुछ देखने को मिला है। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाला मामलों में दोषी पाए गए और अभी भी जेल में बंद हैं। लेकिन केंद्र की नई एनडीए सरकार से जेडीयू के खुद को बाहर रखने के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!