चेन्नई, 28 जून । अभिनेता आर. माधवन ने बुधवार को कहा कि वह अपनी आगामी तमिल फिल्म 'विक्रम वेदा' को बॉलीवुड तक ले जाना चाहेंगे।
फिल्म सात जुलाई को रिलीज होने वाली है, जिसमें माधवन 'एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट' की भूमिका में दिखेंगे।
यह पूछे जाने पर कि यह फिल्म हिन्दी भाषा में भी साथ-साथ क्यों नहीं बनाई जा रही है, माधवन ने कहा, "यह फिल्म उत्तरी मद्रास की पृष्ठभूमि पर है और मुझे नहीं लगता कि यह बॉलीवुड में काम करेगा। इसलिए हमने हिंदी के लिए इसकी शूटिंका का विचार छोड़ दिया।"
माधवन ने हालांकि, इस फिल्म को भविष्य में हिंदी में बनाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया।
अभिनेता ने कहा, "मैं इस फिल्म को बॉलीवुड तक ले जाना चाहूंगा। यह कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि में बनाई जा सकती है। अगर सब कुछ सही हुआ तो, हम इसके हिंदी संस्करण का निर्माण कर सकते हैं।"
पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित फिल्म में विजय सेतुपति, वीरालक्ष्मी सरथ कुमार, श्रद्धा श्रीनाथ और काथिर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।--आईएएनएस