नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार मरने वाले बच्चो के मामले में संज्ञान लेते हुए आज उत्तर प्रदेश, बिहार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से मरने वालों बच्चों की संख्या 130 तक पहुंच गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार को इंसेफलाइटिस से बच्चों की मौत को लेकर नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर इनसे हलफनामा दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि इंसेफलाइटिस से हो रहे बच्चों की मौत की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। इनसे कोर्ट में इंसेफलाइटिस से पीड़ित बच्चों के सार्वजनिक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से संबंधित सुविधाओं का विवरण मांगा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुमान के अनुसार दिमागी बुखार के 5-35 फीसदी मामले जापानी बुखार वायरस के कारण होते हैं।
No comments found. Be a first comment here!