फ्लोरिडा, अमेरिका, 3 नंवबर (वीएनआई) फ्लोरिडा की राजधानी में एक योग स्टूडियो में कल एक बंदूकधारी के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. घायलो मे से तीन की हालत गंभीर है. बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली.
तालाहासी के पुलिस प्रमुख माइकल डेलियो ने कल रात बताया कि स्टूडियो में जाने के बाद व्यक्ति ने छह लोगों को गोली मारी. डेलियो ने बताया कि इसके बाद संदिग्ध ने खुद को भी गोली मार ली. फिलहाल बंदूकधारी और मृतकों की पहचान नहीं हुई है तथा अन्य पीड़ितों की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि हमलावर ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया और अधिकारी इसके पीछे के संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं.
No comments found. Be a first comment here!