सुनील मित्तल ने कहा सरकार की सही नीतियों से होगा डिजिटीकरण

By Shobhna Jain | Posted on 27th Sep 2017 | देश
altimg

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (वीएनआई)| भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने आज सभी दूरसंचार कंपनियों को एकसाथ आकर भारत के डिजिटल इंडिया अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया और कहा कि सरकार की सही नीतियां देश में डिजिटीकरण की रफ्तार तय करेंगी। 

सुनील मित्तल ने प्रथम 'भारतीय मोबाइल कांग्रेस' को संबोधित करते हुए कहा, "सरकार की सही नीतियों से पूरे देश में डिजिटल क्रांति की रफ्तार तय होगी। मित्तल ने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ मिलकर एयरटेल भविष्य की प्रौद्योगिकी का निर्माण करेगी। "हमें उपभोक्ताओं के फायदे के लिए एकसाथ आना होगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से भी टेलीकॉम सेक्टर की समकालीन जरूरतों को समझने और ज्यादा फाइबर एवं इमारत टॉवर को लगाने में मदद का आग्रह किया। मित्तल ने कहा, कठिन बुनायादी ढांचे(हार्ड इंफ्रास्ट्रक्चर) के निर्माण में काफी समय लगता है। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में समय लगता है। 5जी के बारे में उन्होंने कहा कि 5जी का विकास वैश्विक स्तर पर हो रहा है, भारत भी सही गति से आगे बढ़ रहा है और यहां भी नवीनतम प्रौद्योगिकी आएगी।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 25th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 24th Jan 2023

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india