कानपुर, 29 अक्टूबर (वीएनआई)| न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन वनडे मैच का स्कोर 1-1 से बराबर है। तीसरा मैच दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक होगा। इस मैच के लिए न्यूजीलैंड की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत के अंतिम एकादश में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दोनों टीमें इस प्रकार:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हैनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ट्रैंट बाउल्ट और टिम साउथी।
No comments found. Be a first comment here!