मुम्बई, 13 मार्च, (वीएनआई) शेयर बाजार आज भी भारी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स आज करीब 2306.5 अंक की भारी गिरावट के साथ 30471.64 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 686.55 अंक की भारी गिरावट के साथ 8903.60 अंक के स्तर पर खुला।
शेयर बाजार का सेंसेक्स आज देखते देखते 3000 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ करोबार करने लगा। जब शेयर बाजार खुला तो 70 शेयर तेजी के साथ तो 665 शेयर गिरावट के साथ खुले। इसके अलावा 32 शेयरों के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीँ डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 74.38 रुपये के स्तर पर खुला।
विशेषज्ञों की माने तो शेयर बाजार में गिरावट अभी खत्म नहीं हुई है। उनका मानना है कि ये गिरावट अभी आगे भी जारी रहेगी। वहीँ भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते गुरुवार को ही कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार की गिरावट को देखते हुए एक अहम घोषणा की थी जिसमें मुद्रा अदली-बदली के तहत दो अरब डॉलर के अनुबंधों की नीलामी होगी।
No comments found. Be a first comment here!