नई दिल्ली, 8 अक्टूबर, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौदिक नीति की घोषणा करते हुए रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है
आईबीआई प्रमुख शक्तिकांत दास ने आज बड़ा फैसला लेते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे 4 फीसदी पर ही रखा है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 प्रतिशत पर जारी रखते हुए कोई परिवर्तन नहीं किया गया। गौरतलब है कि आईबीआई ने पिछली मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की थी।
No comments found. Be a first comment here!