नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) विंबलडन 2019 में बीते शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में रोजर फेडरर ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी राफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विंबलडन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
रोमांच से भरपूर तीन घंटे, दो मिनट तक चले सेमीफाइनल मुक़ाबले में फेडरर ने नडाल को 7-6(3), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी। अब फाइनल में फेडरर का मुकाबला जोकोविच से होगा। वहीं जोकोविच ने पहले सेमीफाइनल में रॉबर्टो बॉतिस्टा को हराकर छठीं बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है।
फेडरर ने जीत के बाद कहा, मैं थक गया हूं। अंत में यह काफी कठिन हो गया था। राफेल ने मैच में बने रहने के लिए कुछ अविश्वसनीय शॉट्स खेले। गौरतलब है कि 2017 में फेडरर विंबलडन को जीतने वाले आधुनिक दौर के सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बने थे। इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी 2014 और 2015 के फाइनल में भी खेल चुके हैं और दोनों ही बार बाजी जोकोविच के हाथ लगी थी।
No comments found. Be a first comment here!