नई दिल्ली, 18 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में जुटी है।
राहुल गांधी ने एक इंफोग्राफिक साझा कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है। राहुल गांधी ने जो इंफोग्राफिक साझा किया है उसके अनुसार उद्योगपतियों के लोन को रिटेन ऑफ किया गया उसके आंकड़े साझा किए गए हैं।
गौरतलब है राहुल गांधी ने वर्ष 2014 से 2019 के बीच के आंकड़ों को इंफोग्राफिक जरिए साझा किया है। इन आंकड़ों के अनुसार 2014 में उद्योगपतियों के 60, 000 करोड़ रुपए के लोन को रिटेन ऑफ किया गया था, जोकि 2015 में बढ़ककर 725000 करोड़ रुपए हो गया। यही नहीं 2019 में सर्वाधिक 2372000 करोड़ रुपए का लोन रिटेन ऑफ किया गया है।