नई दिल्ली, 27 मार्च (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चीन के साथ डोकलाम सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि इस मुद्दे से निपटने के लिए '56 इंच सीना वाले शक्तिशाली व्यक्ति के पास योजना' होगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चीन ने कहा, भारत को डोकलाम से सबक सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह उनके ट्विटर सर्वेक्षण में हजारों लोगों ने भाग लिया था।गांधी ने कहा, डोकलाम मुद्दे का सामना करने पर 63 फीसदी लोगों को लगता है कि मोदी गले मिलने वाली अपनी नीति का इस्तेमाल करेंगे, आरएम (रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण) को जिम्मेदार ठहराएंगे और जनता के बीच जाकर रोएंगे। भारत के लिए मुझे आशा है कि आप सब गलत हैं और हमारे 56 इंच सीना वाले शक्तिशाली व्यक्ति के पास योजना होगी।
भारतीय राजदूत गौतम बंबावाले ने बीजिंग को डोकलाम में वर्तमान स्थिति में बदलाव के किसी भी तरह के प्रयास को लेकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद चीन ने सोमवार को कहा था कि डोकलाम चीन का क्षेत्र है और यथास्थिति को बदलने जैसा कोई प्रश्न ही नहीं उठता है।
No comments found. Be a first comment here!