मुम्बई, 24 नवंबर, (वीएनआई) सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 226.93 अंक की तेजी के साथ 44304.08 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 70.70 अंक की तेजी के साथ 12997.20 अंक के स्तर पर खुला। इसके बाद यह तुरंत ही 13,000 अंक का स्तर पार कर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1150 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 872 शेयर तेजी के साथ और 229 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 49 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।