नई दिल्ली, 24 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए होने वाले राज्यसभा चुनाव को टाल दिया गया है।
चुनाव आयोग ने आज कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्यसभा चुनाव का टाल दिया है। हालांकि, नई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है पहले संभावना थी कि एहतियात बरतते हुए राज्यसभा चुनाव पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 26 मार्च को ही होंगे। लेकिन अब 26 मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव तय समय पर नहीं होगा। इससे पहले संसद की कार्यवाही भी स्थगित की जा चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!