भोपाल, 21 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि आजादी के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दलित को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने का स्वप्न देखा था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति के पद पर प्रतिष्ठित करके पूरा किया है।
चौहान ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि संविधान शिल्पी डॉ़ भीमराव अंबेडकर का सपना भी पूरा होने की बारी आ चुकी है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में उन सबका प्रतिनिधित्व करेंगे जो राजनीतिक आजादी के बाद भी आर्थिक रुप से अपने को वंचित पाते हैं। वंचितों की हताशा का दौर समाप्त होगा।
उन्होंने कहा कि कोविंद दलितों के सच्चे प्रतिनिधि हैं। उन्होंने समाज सेवा, गरीब परस्ती के साथ संघषों के बीच अपनी तरक्की का मार्ग बनाया। निर्वाचन के बाद जिस तरह उन्होंने अपने को वंचितों का सहारा बताया, दलितों का प्रतिनिधि कहा उससे साबित हो गया है कि भारतीय राजनीति परिपक्वता के शिखर पर पहुंच रही है।
नंदकुमार सिंह चौहान ने कोविंद के दीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करते हुए कहा कि, वे देश के दूसरे दलित संविधान संरक्षक, संविधान प्रमुख बने हैं। इससे पहले क़े आऱ नारायण शिखर पुरुष बने थे।--आईएएनएस
No comments found. Be a first comment here!