नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का लगातार तीसरे दिन आज भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 13 लोग सवार थे।
आईएएफ के अधिकारियों ने कहा, हम अपनी ओर से उपलब्ध सभी संसाधनों को लगा रहे हैं। हमने रडार, उपग्रह, हेलीकॉप्टरों को सर्च ऑपरेशन में लगा रखा है। यही नहीं आज फिर से एक गश्ती दल को बड़े स्तर पर खोजबीन करने के लिए भेजा है। वहीं लापता एएन -32 विमान का पता लगाने के लिए इसरो के सैटेलाइट और नौसेना के पी -8 आई जासूसी विमानों के साथ-साथ 13 वायुसेना कर्मियों की एक टीम को अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में सर्च ऑपरेशन पर तैनात किया गया है। गौरतलब है बीते सोमवार दोपहर करीब एक बडे जोरहाट से वायुसेना के इस विमान का संपर्क टूट गया था।
No comments found. Be a first comment here!