रियाद, 13 नवंबर (वीएनआई)| लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी का कहना है कि वह देश के लोगों को एकजुट रखने के लिए जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। हरीर ने बीते सप्ताह सऊदी अरब की यात्रा के दौरान अपनी जान को खतरा बताते हुए बड़े ही अप्रत्याशित ढंग से पद से इस्तीफा दे दिया था।
हरीरी ने लेबनान के फ्यूचर टीवी को रियाद में रविवार को अपने घर से दिए साक्षात्कार में कहा, मैं जल्द ही लेबनान जाऊंगा और इस्तीफा देने की सभी आवश्यक संवैधानिक कार्यवाहियों को पूरा करूंगा। सीएनएन के मुताबिक, हरीरी ने कहा कि वह अपना इस्तीफा रद्द भी कर सकते हैं। हरीरी ने कहा, "यदि मैं अपना इस्तीफा वापस लेता हूं तो मेरा यह फैसला देश के सम्मान में होगा।
सऊदी अरब में चार नवंबर को वीडियो संदेश के जरिए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद यह पहला मौका है, जब हरीरी ने सार्वजनिक तौर पर अपना पक्ष रखा है। सीएनएन के मुताबिक, उन्होंने यह भी कहा कि सऊदी अरब का शाही परिवार उनका काफी सम्मान करता है और किंग सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद उन्हें अपने बेटे के तौर पर देखते हैं। हरीर कहते हैं, मैं सऊदी अरब में आजाद हूं। यदि मैं कल लौटना चाहूंगा तो मैं कल लौट सकता हूं। उन्होंने कहा, मैं देश (लेबनान) को सुरक्षित रखना चाहता हूं। यह देश के लिए है, देश के भले के लिए है। मैं सिर्फ देश को सुरक्षित रखना चाहता हूं।
No comments found. Be a first comment here!