नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) लगातार आठ दिन की तलाश के बाद बीते मंगलवार को आईएएफ के गायब ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिल गया।
गौरतलब है यह एयरक्राफ्ट तीन जून को असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका स्थित एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए रवाना हो गया था। करीब 12 बजकर 27 मिनट पर विमान ने टेक ऑफ किया था और आखिरी बार दोपहर एक बजे इसका संपर्क एटीसी से हो सका था। अब इस विमान की सर्च से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
वहीं अरुणाचल प्रदेश में रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि क्रैश साइट को लोकेट करने के बाद एक टीम जिसमें वायुसेना और सेना के जवानों के अलावा असैन्य पर्वतारोही भी थे, उन्हें एयरलिफ्ट करके क्रैश साइट पर ले जाया गया है। ताजा जानकारी में आईएएफ आठ से 10 लोगों की टीम को दो हेलीकॉप्टर्स में लेकर क्रैश साइट पर पहुंचाने में कामयाब हुई है। ये टीम अब और ज्यादा मलबे और संभावित बचे हुए लोगों की तलाश में लोकेशन की ओर बढ़ रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!