मुंबई, 06 जून, (वीएनआई) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ग्राहकों को राहत देते हुए RTGS और NEFT पर शुल्क पूरी तरह खत्म करने का फैसला किया है।
आरबीआई ने की ओर से जारी बयान में कहा गया कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए RTGS और NEFT के तहत लेनदेन प्रोसेस पर रिजर्व बैंक अब बैंकों से कोई शुल्क नहीं लेगा। बैंकों को यह फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना होगा। इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर बैंकों को निर्देश जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा एटीएम लेनदेन पर लगने वाले शुल्क की समीक्षा के लिए भी एक समिति का गठन किया गया है। एटीएम चार्जेज और फी में बदलाव की मांग लगातार की जा रही है। इसलिए एक समिति बनाने का फैसला लिया गया है, जो सभी हितधारकों से विचार विमर्श करते हुए एटीएम शुल्क के हर पहलू पर विचार करेगी। गौरतलब है इससे पहले रियल RTGS और NEFT के जरिए लेनदेन पर आरबीआई बैंकों से शुल्क लेता है। बैंक इस खर्च को ग्राहकों से शुल्क लेकर पूरा करते हैं। RBI ने इसे अब खत्म करने का फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!