वाशिंगटन, 21 मई (वीएनआई)ईरान मे उदारवादी राष्ट्रपति हसन रूहानी के दोबारा सत्ता मे आने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने ्कल संकेत दिए कि वह भविष्य में ईरान के साथ सीधी वार्ता के लिए तैयार हैं।
एक समाचार एजेंसी ने टिलरसन के हवाले से बताया, मैं किसी भी तरह की सकारात्मक वार्ता के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। फिलहाल, मेरे पास ईरानी समकक्ष के साथ वार्ता करने की कोई योजना नहीं है लेकिन हम यकीनन सही समय पर बात करेंगे।
वहीं ईरान के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की। उन्हें 57 फीसदी वोट मिले। वह लगातार दूसरी बार देश की बागड़ोर संभालने जा रहे हैं।