बंगलुरु16फरवरी(वीएनआई) विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाये हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह युवराज को दर्शक आईपीएल में खेलते देखेंगे। युवराज सिंह की शानदार फार्म ने आज होने वाली आईपीएल 8 की नीलामी में उन्हें बड़ा दावेदार बनाया। हालांकि युवरज को विश्वकप मे शामिल करने का पात्र नही माना गया था पर देल्ही डेयरडेविल्स ने युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.इंडियन प्रीमियर लीग के 2015 स़ीजन के लिए खिलाड़ियों की बंगलुरु में हुई नीलामी में दिल्ली की फ़्रैंचाइज़ी ने युवराज सिंह को सबसे ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा युवराज को हासिल करने के लिए देल्ही डेयरडेविल्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी।इसका कारण यह था कि कई टीमों ने ्युवराज को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जाहिर की। युवराज को खरीदने का आग़ाज़ राजस्थान रॉयल्स ने दो करोड़ रुपये में किया पर उसे अंजाम देल्ही डेयरडेविल्स ने दिया, गौरतलब है कि पिछले साल भी युवराज सिंह सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए थे. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने 14 करोड़ रुपए में ख़रीदा था.
रॉयस चैंलेजर्स बंगलूर ने दिनेश कार्तिक को 10.50 करोड़ रुपए में इस साल के लिए खरीदा है.
डेयरडेविल्स ने एंजेलो मैथ्यूज़ को इसी नीलामी में 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
देल्ही डेयरडेविल्स ने दिल्ली के एक और खिलाड़ी अमित मिश्रा को 3.50 करोड़ रुपए में खरीदा है.
मुंबई इंडियंस ने एरॉन फिंच को 3.2 करोड़ रुपए में खरीद लिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने माइकल हसी को 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
मुरली विजय को किंग्ज इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपए में खरीदा है.
केन विलियमसन सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे. उन्हें 60 लाख रुपए मिलेंगे.
हैदराबाद केविन पीटर्सन को इस साल आईपीएल में खेलने के लिए दो करोड़ रुपए देगा.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इअन मॉर्गन को 1.50 करोड़ रुपए में ख़रीदा है.
रवि बोपारा को सनराइज़र्स हैदराबाद ने उनकी मूल क़ीमत एक करोड़ रुपए में ही खरीदा.
रॉयल चैंलेजर्स बंगलूर ने एस बद्रीनाथ को 30 लाख रुपए में खरीदा.
जेम्स नीशम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे. उन्हें 50 लाख रुपए मिलेंगे.हैरत की बात यह है कि आज की तारीख में एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, श्रीलंका के कुमार संगकारा और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने को कोई खरीददार नहीं मिला, हालांकि हाशिम अमला
माहेला जयवर्धने पर सबकि निगाहे थी
इन तीन खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया के दूसरे या तीसरे चरण में एक बार फिर शामिल किया जा सकता है।
नीलामी के पहले ही फ़्रैंचाइजी ने टीम में पहले से शामिल 122 खिलाड़ियों को 2015 के स़ीजन के लिए बहाल रखा था. इनमें 78 भारतीय और 44 विदेशी खिलाड़ी हैं.
इसके अलावा इन टीमों ने छह खिलाड़ियों की आपस में ही अदला-बदली भी की थी.
इस साल हर फ़्रैंचाइजी को नीलामी के दौरान 63 करोड़ रुपए खर्च करने की छूट होगी. यह बीते साल से पांच फ़ीसदी ज़्यादा है.। इस साल आईपीएल टूर्नामेंट 8 अप्रैल को शुरू हो रहा है.