नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज ऐलान करते हुए बताया कि इस बार ब्याज दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आज ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। रेपो रेट को 6.5% ही बरक़रार रखा गया है। गौरतलब कि पिछले साल से रेपो रेट में 250 अंकों की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है, लेकिन फिलहाल यह 6.5 है, जिसमे इस तिमाही में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति कमेटी के सभी सदस्य ब्याज दरों को स्थिर रखने के पक्ष में थे। लिहाजा ब्याज दरों में इस तिमाही कोई बदलाव नहीं किया गया है। गवर्नर ने कहा कि ब्याज दरों को यह ध्यान में रखते हुए नहीं बदला गया है ताकि आगे स्थिति ऐसी आए कि इसमे बदलाव किया जाए तो कर सकें।
No comments found. Be a first comment here!