नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय रेलवे ने लंबे समय से चली मांग एक ट्रेन में चार जनरल कोच बढ़ाने की दिशा में मजबूती कदम बढ़ाते हुए अब तक कुल 583 ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े जा चुके हैं।
रेलवे बोर्ड के ईडी दिलीप कुमार के मुताबिक, सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में नए जनरल कोच लगाए जाएंगे। दिलीप कुमार का कहना है, "हमें लगातार सुझाव मिल रहे थे कि जनरल ट्रेनों में कम से कम 4 जनरल कोच होने चाहिए। यह निर्णय लिया गया है कि सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में नए जनरल कोच लगाए जाएंगे। पिछले 2 महीनों में विभिन्न ट्रेनों में 583 नए जनरल कोच जोड़े गए हैं। जबकि इस महीने के अंत तक 370 ट्रेनों में करीब 1000 नए जनरल कोच और जोड़े जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!