मुंबई, 2 नवंबर, (वीएनआई) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 263 रन पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं, जिससे उनकी कुल बढ़त 143 रनों की हो गई है।
दिन का खेल ख़त्म होने तक एजाज पटेल नाबाद 31 रन और विलियम नाबाद 0 रन पर क्रीज पर हैं। वहीं दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने 51 रन, फिलिप्स ने 26 रन, कॉनवे ने 22 रन, डेरल ने 21 रन बनाये। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने चार विकेट चटकाए, रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल के 90 रन, ऋषभ पंत के 60 रन और वॉशिंगटन सुंदर के 38 रनों की शानदार पारी की बदौलत 263 रन बनाए, जिससे उसे टेस्ट सीरीज में पहली बार पहली पारी में बढ़त मिली।
No comments found. Be a first comment here!