नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली समेत देशभर में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन अब सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में हजारों के तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई है।
एक जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों और पुलिसवालों के बीच झड़प भी हुई। उपद्रवियों ने डीटीसी की 3 बसों में तोड़फोड़ की, वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार प्रदर्शकारियों ने सीलमपुर पुलिस चौकी को आग के हवाले करने की कोशिश की है। दो बाइक में भी आग लगा दिया है। चौकी के पास रखा दूसरा सामान भी आग की चपेट में आ गया है। जवाब में पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!