नई दिल्ली, 17 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि आर्थिक वृद्धि दर में आई कमी चिंता की बात है।
शक्तिकांत दास ने बीते सोमवार कहा कि पिछले कुछ महीने से अर्थव्यवस्था में सुस्ती दिखाई दे रही है, उसमें तेजी लाने के लिये केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में कटौती कर रहा है। दास ने कहा कि सभी विकसित अर्थव्यवस्थाओं में दूसरी तिमाही में वृद्धि दर पहली तिमाही से कम है। जीडीपी का कम होकर 5 प्रतिशत रहना हैरत में डालने वाली है, ये आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं। आरबीआई ने वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। हालांकि उन्होंने इसको लेकर परेशान ना होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल में जो कदम उठाए हैं, उनसे अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं, आरबीआई उसका विश्लेषण और आकलन करेगा।
No comments found. Be a first comment here!