नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से देश राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 3000 से अधिक मामले मिले हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को आए 3137 नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53116 पहुंच गया है। इनमें से शुक्रवार को 1828 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर भी गए। दिल्ली में अभी तक 23569 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में 66 नई मौत दर्ज होने के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 2035 हो गया है। जबकि दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 27 हजार से अधिक हो गए हैं।
गौरतलब है कि देश में अनलॉक 1 की शुरुआत होने के बाद से दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है।
No comments found. Be a first comment here!