नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के कारण कई राज्यों से अपने गांव को पलायन करने की तस्वीरों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि उनको किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होने देंगे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी हमारी है। अगर वो दिल्ली में रहना चाहते हैं तो उनका पूरा ख़्याल रखेंगे और अगर वो अपने गाँव लौटना चाहते हैं तो उनके लिए ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। किसी भी हालत में उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ेंगे।
वहीँ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि दिल्ली सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कल शाम तक 35,000 यात्री भेजे जा चुके हैं। आज भी 8 ट्रेन क़रीब 12000 यात्रियों को लेकर जा रही है। उन्होंने आज कई सेंटर्स पर जाकर मजदूरों का जायजा भी लिया।गौरतलब है दिल्ली सरकार ने एक आदेश भी जारी कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रवासी मजदूरों को कोई भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!