नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच हाल ही में हुई फायरिंग की घटना के बाद शाहीन बाग में अब सोमवार की शाम रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरएएफ की तैनाती एक नियमित सुरक्षा उपाय का एक हिस्सा है। इसके अलावा अब ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए पुलिस ने वहां मेटल डिटेकटर भी लगा दिया है। गौरतलब है कि देश की राजधानी में जिस तरह से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है और एक के बाद एक तीन बार गोली चलने के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जामिया इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!