मुंबई, 29 जून, (वीएनआई) ज़िम्बाब्वे के लिए 16 सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम का चयन आज मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में दिल्ली में किया गया। भारतीय टीम की कमान रहाणे को सौपी गई और एकदिवसीय टीम में हरभजन सिंह, रोबिन उथप्पा, मनोज तिवारी की टीम में वापसी हुई है, साथ ही कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। जबकि लगातार क्रिकेट की वजह से धोनी समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। भारतीय टीम 10 जुलाई से शुरू हो रहे ज़िम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम 7 जुलाई को ज़िम्बाब्वे रवाना होगी।
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में आज दिल्ली में ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम और भारतीय टी-20 टीम का चयन किया गया। चयनकर्ताओं को टीम चुनते वक़्त लगातार क्रिकेट खेल रहे टीम के सीनियर खिलाड़ियों धोनी, कोहली, रोहित, रैना, आश्विन, धवन और उमेश यादव को आराम देते हुए टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौपी है और लम्बे समय बाद टेस्ट में वापसी करने वाले हरभजन की एकदिवसीय टीम में भी वापसी हुई है।
भारतीय टीम से अंदर बाहर रहे रोबिन उथप्पा, मनोज तिवारी और मुरली विजय की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि तेज़ गेंदबाज संदीप शर्मा, स्पिनर करण शर्मा, युवा बल्लेबाज़ केदार जाधव और मनीष पाण्डेय को टीम में जगह दी गई है। वंही लम्बे समय से टीम के ऑलराउंडर रहे रविन्द्र जडेजा को ख़राब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है। साथ ही टीम के निदेशक रवि शास्त्री भी व्यस्तता के चलते टीम के साथ ज़िम्बाब्वे दौरे पर नहीं जायेंगे।
भारत की राष्ट्रीय टीम के साथ ही आज इंडियन ए के कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर चयनकर्ताओं ने इंडिया ए टीम का भी एलान किया, जो देश में ही ऑस्ट्रेलिया ए और अफ्रीका ए टीम के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। टीम की कमान चेतेस्वर पुजारा को सौंपी गई है और घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।
भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के साथ 10 जुलाई से 19 जुलाई तक तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलेगी, पहला एकदिवसीय 10 जुलाई, दूसरा एकदिवसीय 12 जुलाई और तीसरा एकदिवसीय 14 जुलाई को हरारे में खेला जायेगा। जबकि 17 जुलाई को पहला टी-20 और 19 जुलाई को दूसरा टी-20 हरारे में ही खेला जायेगा।
बांग्लादेश दौरे के लिए 16 सदस्य टी-20 और 15 सदस्य एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:-
भारतीय टीम :- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अम्बाती रायुडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा
इंडिया ए टीम :- चेतेश्वर पुजारा (कप्तान) केएल राहुल, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, नमन ओझा, विजय शंकर, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, शार्दूल ठाकुर, वरुण एरोन, अभिमन्यु मिथुन, उमेश यादव, श्रेयस गोपाल, बाबा अपराजित