वाशिंगटन, 14 फरवरी, (वीएनआई) अपने अमेरिकी दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हुए हैं और हम सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं राष्ट्रपति का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में हत्याओं के लिए जिम्मेदार अपराधी ताहव्वुर राणा को अब भारत को सौंपने का निर्णय लिया है। भारतीय न्यायालय अब उचित कार्रवाई करेंगे। वहीं संयुक्त बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान से मुंबई 26/11 और पठानकोट हमलों के अपराधियों को शीघ्र न्याय दिलाने की अपील की और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि पाकिस्तान की धरती का उपयोग सीमा पार आतंकवादी हमलों के लिए न हो। साथ ही साथ बयान में यह भी उल्लेख किया गया कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी समूहों जैसे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करना और आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को खत्म करना जरूरी है।उन्होंने आतंकवादियों से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई और यह भी कहा कि परमाणु हथियारों और उनकी प्रणालियों के प्रसार को रोकने के लिए संयुक्त रूप से काम किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!