चेन्नै, 23 सितम्बर, (वीएनआई) पाकिस्तान द्वार बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को फिर से ऐक्टिव करने पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भारतीय सेनाएं सीमा पर मुस्तैद डटी हुई है और वह बालाकोट से आगे भी जा सकती हैं।
बिपिन रावत ने कहा कि कम से कम 500 आतंकवादी पीओके से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में है। जनरल रावत ने यह भी कहा कि इस्लाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और धर्म गुरुओं को इस्लाम का सही मतलब बताना चाहिए।
सेना प्रमुख ने आगे कहा, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने खुलेआम बोल दिया है कि हम आतंकी भेजेंगे। इसके लिए पाकिस्तान अक्सर सीजफायर उल्लंघन कर रहा है ताकि आतंकवादी आसानी से भारतीय क्षेत्र में घुस जाएं।
No comments found. Be a first comment here!