नई दिल्ली, 21 मार्च, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में जारी टीकाकरण अभियान के बीच देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है, इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है।
एम्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओम बिड़ला को 19 मार्च को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें 20 मार्च को एम्स में भर्ता कराया गया। जहाँ उनकी हालत स्थिर है।
गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के आज जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 43,846 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख के पार जा चुकी है। वहीं देश में जारी दुनिया के सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान के तहत भी तक लगभग साढ़े जार करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है।
No comments found. Be a first comment here!