नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव राजीव टोपनो को वॉशिंगटन स्थित विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है 1996 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव टोपनो प्रधानमंत्री के प्रमुख सहयोगी के रूप में कार्यरत हैं जिन्हें अब विश्व बैंक भेजा जा रहा हैं और वह विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार के पद कार्य करेंगे। टोपनो का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा टोपनो को अगले कार्यभार आज मंजूरी दे दी गई। इसके आलावा इस समिति ने विदेशी असाइनमेंट के लिए पांच अन्य अधिकारियों के नामों को भी मंजूरी दी।
No comments found. Be a first comment here!