मेलबर्न, 27 मार्च (वीएनआई)| हाल ही में भारत की नागरिकता प्राप्त कर चुके आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने आज कलाई की चोट के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने पिछले साल सिडनी में भारत के खिलाफ राष्ट्रीय टीम के साथ करियर का अंतिम टी-20 मैच खेला था। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, टैट ने कहा, मैं सच कहूं तो कुछ और साल तक क्रिकेट खेलना चाहता था, फिर चाहे वह ब्रिटेन में हो या यहां। मैं जानता हूं कि ढलती उम्र में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलना मुश्किल है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह इतना मुश्किल होने वाला है। टैट ने कहा, "मैं अपनी कलाई के कारण नहीं खेल पा रहा हूं। बिग बैश लीग के दौरान मैं जानता था कि अब करियर की समाप्ति का समय आ गया है। अब इस चोट के साथ आगे नहीं खेल सकता। मैं 34 साल का हूं और मेरा मानना है कि जब आप मैदान पर अधिक योगदान नहीं दे पाते हैं और तो आपके लिए संन्यास लेना ही सही विकल्प होता है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज के संन्यास पर कहा, इस समय टैट विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे। उनको खेलते देखना उत्साहजनक था। आस्ट्रेलिया के लिए 2007 विश्व कप विजय अभियान में उनकी भूमिका अहम रही।