नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में बीते सोमवार को हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद होने पर देश में जारी गुस्से के माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चीन विवाद पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारा आज शाम 5 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, जेएमएम के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे। वहीं आम आदमी पार्टी को मीटिंग का न्योता नहीं मिला है।
No comments found. Be a first comment here!